एम्स बनाया गया कोविड सेंटर जनता को कोरोना वायरस से घबराने व पैनिक होने की जरूरत नही: डीएम

एम्स बनाया गया कोविड सेंटर जनता को कोरोना वायरस से घबराने व पैनिक होने की जरूरत नही: डीएम

रायबरेली।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनता को कोरोना वायरस से घबराने, पैनिक होने की जरूरत नही है, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए मास्क का प्रयोग जरूर करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वास्थ्य प्रोटोकॉल अपनाएं और अपने-अपने घरों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोरोना आदि के इलाज की समुचित व्यवस्था है। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने कोविड के सम्भावित खतरों से बचाव के उपायों के दृष्टिगत रखते हुए आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में बने कोविड-19 सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण समय ऑक्सीजन प्लाट और कोविड-19 कक्ष में लगे बेडों में ऑक्सीजन आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा किया। निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई। एम्स संस्थान के निदेशक डॉ अरविन्द राजवंशी ने बताया कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन सुरक्षा सर्वोपरि है। लोगों को मास्क लगाकर कोविड नियमों का पालन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि एम्स में कोविड संक्रमण से सम्बन्धित सभी उपकरण उपलब्ध है।
इस अवसर पर डॉ0 एस0के0 सिंह डिप्टी डारेक्टर सुयश एमएस, डॉ0 सी0एल0 पटेल आदि उपस्थित रहें।