अन्य संस्था में समायोजन की मांग को लेकर शिक्षकों का धरना
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। प्रकरण के आरोपियों से ही सांठगांठ कर निरंतर लगभग नगण्य छात्र संख्या के बाद भी हजारी लाल मैमोरियल संस्था के समस्त शिक्षक स्टाफ के विरुद्ध ही प्राकृतिक न्याय के सिद्धान्त के निस्तारण के उलट आदेश जारी करने का आरोप लगाते हुए विरोध एवं अपनी जीवन सुरक्षा हेतु अनवरत धरना प्रदर्शन हेतु विवश होने की बात कही गई है। शासन के माध्यम से कथित अन्याय के विरोध में समस्त शिक्षक स्टाफ अपने शिकायती पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि , उनके पत्र 8 नवंबर के सापेक्ष कार्यावाही कर दोषियों को दंडित किया जाए।
प्रार्थीगण का समायोजन अन्य विद्यालय में किया जाए, जिससे कि सभी पीडित शिक्षक अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन एवं अपने परिवार का भरण-पोषन कर निर्भय होकर राष्ट्र निर्माण में अपने शिक्षक दायित्वों का निर्वाध योगदान दे सकें।धरना स्थल पर मुकेश कुमार शर्मा अविनाश कुमार विश्वक संजय कुमार
आदि मौजूद रहे।