मेरठ के रजपुरा व खरखौदा ब्लॉक में जल स्तर बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया!
मेरठ किठौर। सोमवार को क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बड़ौत बागपत द्वारा जनपद मेरठ के विकास खंड खरखोदा की ग्राम पंचायत बिजौली तथा विकास खंड रजपुरा की ग्राम पंचायत राजपुरा के पंचायत सचिवालय में एक दिवसीय पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को अटल भूजल योजना और उसके कार्यों के बारे में बताया गया नोडल अधिकारी अटल भूजल योजना जनपद मेरठ के दिशा निर्देश पर प्रशिक्षण में मौजूद आई ई सी एक्सपर्ट ने लोगो को जल संरक्षण के उपाय भी बताए। और जल बचाने की शपथ भी दिलाई। ये प्रशिक्षण भूगर्भ जल विभाग द्वारा प्रायोजित और राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बड़ौत से प्रशिक्षण प्रभारी पवन कुमार,सह प्रभारी पंकज कुमार कश्यप तथा पूरन सिंह सहयोगी द्वारा किया गया जिसमे मास्टर ट्रेनर तशरीफ अली,रमाकांत सिंह,कल्पना पांडेय,संगीता,सरद कुमार,दिव्यांश टंडन आदि ने प्रशिक्षण दिया।