भावना एवं रविकान्त परिणय सूत्र बन्धन में बंधे

-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। ग्राम शिवसिंहपुर, पीपल अड्डा एटा निवासी स्व0 श्री राजेन्द्र सिंह प्रजापति (नेताजी) एवं श्रीमती सुशीला देवी के सुपुत्र तथा स्व0 श्रीमती रामकली देवी व स्व0 श्री कुन्दन लाल के सुपौत्र चिरंजीव रविकान्त का शुभ विवाह शाहगंज आगरा निवासी स्व0 श्री भगवान सिंह एवं श्रीमती सीमा देवी की सुपुत्री आयुष्मती भावना के साथ दिनांक 30 अप्रैल, 2025 को नारायन वाटिका शिवसिंहपुर एटा पर काफी धूम-धाम से सम्पन्न हो गया। इस शुभ अवसर पर चि0 रविकान्त एवं आयु0 भावना को आर्शीवाद देने हेतु श्री रामेश्वर दयाल दक्ष, संजीव कुमार, एल0टी0, विनोद कुमार एल0टी0, अंशुल गोला, डा0 अंकित कुदेशिया विभागाध्यक्ष बी0बी0ए0 विभाग, जे0एल0एन0 पी0जी0 कालेज, एटा सहित अनेकों प्रतिष्ठाशाली व्यक्ति, निकटतम सम्बन्धी, अधिकारीगण एवं पत्रकार उपस्थित थे। UPNO1NEWS परिवार चि0 रविकान्त एवं आयु0 भावना की दीर्घायु तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।