अमरोहा: विद्यालय में जल भराव की समस्या, शिक्षकों और छात्रों को हो रही परेशानी

जिलाधिकार से लगाई गुहार
अमरोहा: प्रा0वि0 मासूकपुर विद्यालय के परिसर में जल भराव की समस्या से छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को काफी कठिनाई हो रही है। ग्राम पंचायत आदमपुर, तहसील हसनपुर के इस विद्यालय का प्रांगण 2 फीट नीचा होने के कारण ग्राम की नालियों का गंदा पानी स्कूल में भर जाता है, जिससे बच्चों का स्कूल में आना-जाना और शिक्षकों का कार्य करना मुश्किल हो रहा है।
गांव में चकबंदी प्रक्रिया के चलते एक वर्ष पहले विद्यालय के सामने स्थित तालाब की जमीन को छोड़ दिया गया था, लेकिन अब तालाब बंद हो गया है और तालाब की जमीन में चक काटे जा रहे हैं। इससे नालियों का गंदा पानी सही तरीके से बाहर नहीं जा पा रहा है और स्कूल के सामने एवं परिसर में जल भराव की समस्या और बढ़ गई है।
स्थानीय निवासियों और स्कूल स्टाफ ने प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की अपील की है। उनका कहना है कि यदि तालाब की भूमि पर चक न काटा जाए, तो पानी का उचित निकास हो सकता है, जिससे बच्चों और शिक्षकों को राहत मिल सकेगी।
इस मामले को लेकर विद्यालय के सभी बच्चे और स्कूल स्टाफ प्रशासन से शीघ्र समाधान की उम्मीद कर रहे हैं।