पत्नी ने दो प्रेमियों संग मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
हसनपुर (अमरोहा)
अवैध संबंधों का विरोध करना पति के लिए जानलेवा साबित हुआ। हसनपुर थाना क्षेत्र के करनपुर माफी गांव में पत्नी ने अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पत्नी और दोनों प्रेमियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कुछ दिन पहले गांव करनपुर माफी में सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक के हाथ पर "जगदीश" नाम गुदा हुआ था और उसकी जेब से शराब की बोतल बरामद हुई थी। शुरुआत में कुछ लोगों ने इसे शराब के नशे में मौत का मामला माना, जबकि अन्य ने हत्या की आशंका जताई। जांच के दौरान शव की पहचान नौगांवा सादात के गांव खेतापुर जहांगीरपुरी निवासी जगदीश के रूप में हुई।
पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतक की पत्नी बबीता के बयानों में विरोधाभास पाया। पुलिस ने बबीता के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया, जिसके बाद मामले की परतें खुलनी शुरू हुईं।
प्रेमियों संग मिलकर की साजिश
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि बबीता के अपने गांव के दो लोगों, रिहान और शाहनवाज, से अवैध संबंध थे। जगदीश इसका विरोध करता था। 10 जनवरी को बबीता अपने दोनों प्रेमियों को कार में लेकर जगदीश को दवा दिलाने के बहाने बाहर ले गई। वहां उसने प्रेमियों के साथ मिलकर जगदीश की हत्या कर दी।
सीओ दीप कुमार पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हत्या अवैध संबंधों का विरोध करने के कारण की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया गया है।
पुलिस की तत्परता से हुआ खुलासा
इस मामले में पुलिस की सतर्कता और सर्विलांस की मदद से साजिश का पर्दाफाश हुआ। इस घटना ने समाज में रिश्तों और नैतिकता के गिरते स्तर पर सवाल खड़े कर दिए हैं।