सास-दामाद की प्रेम कहानी पहुंची थाने, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। इस प्रेम प्रसंग ने न केवल इलाके में सनसनी फैला दी, बल्कि पुलिस को भी कई राज्यों में तलाश करनी पड़ी। आखिरकार बुधवार दोपहर महिला और उसका दामाद खुद थाने पहुंच गए और पुलिस को पूरी जानकारी दी।
घटना की शुरुआत
मामला मडराक थाना क्षेत्र के एक गांव का है। गांव मछरिया नगला निवासी राहुल की शादी मडराक क्षेत्र की एक युवती से तय हुई थी। लेकिन 6 अप्रैल को वह युवती की मां सपना के साथ फरार हो गया। इस घटना के बाद युवती और उसके परिजनों ने पुलिस से संपर्क किया और मामला दर्ज कराया गया।
थाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा
लगभग 10 दिन तक लापता रहने के बाद बुधवार दोपहर करीब 2 बजे सपना और राहुल दादों थाने पहुंच गए। दोनों ने पुलिस को बताया कि वह अब अपनी मर्जी से एक साथ रहना चाहते हैं। दादों पुलिस ने तत्काल मडराक थाना पुलिस को सूचना दी और दोनों को सौंपने की तैयारी शुरू कर दी।
पति से तंग आकर भागी सपना
पुलिस पूछताछ में सपना ने बताया कि उसका पति शराब पीकर रोज मारपीट करता था और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। सपना का कहना है कि उसकी बेटी की शादी राहुल से तय हुई थी, और बातचीत के दौरान वह राहुल के करीब आ गई। सपना का यह भी आरोप है कि बेटी और पति दोनों उस पर शक करने लगे थे और वह घर के माहौल से तंग आ चुकी थी। ऐसे में उसने राहुल के साथ भागने का फैसला किया।
नेपाल तक पहुंची प्रेम कहानी
राहुल ने पुलिस को बताया कि सपना 6 अप्रैल को अलीगढ़ से निकलकर पहले कासगंज पहुंची, फिर दोनों बरेली होते हुए बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे। यहां कुछ दिन रुकने के बाद वे नेपाल तक चले गए। इस दौरान पुलिस उत्तराखंड में उन्हें तलाश करती रही, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर जब उन्हें अपने चर्चे दिखाई दिए तो दोनों वापस लौटने का फैसला किया।
बेटी की शादी के दिन ही लौटी मां
गौरतलब है कि राहुल की शादी सपना की बेटी से 16 अप्रैल को होनी थी, लेकिन शादी से पहले ही वह सास के साथ फरार हो गया। सपना घर से नकदी और जेवरात भी साथ ले गई थी। पुलिस जांच में पता चला है कि राहुल ने सपना को मोबाइल दिया था, जिसके जरिए दोनों पिछले तीन महीनों से लगातार बातचीत कर रहे थे।
सीसीटीवी से मिले सुराग
सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि राहुल के पिता और बहनोई से पूछताछ की गई। जांच में पता चला कि सपना और राहुल को कुछ दोस्तों ने कासगंज रेलवे स्टेशन तक छोड़ा था। स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में राहुल ट्रेन में चढ़ते दिखा, हालांकि सपना उसमें नहीं दिखी।