आँधीवाल आश्रम पर हुआ महादेव के भव्य दर्शन एवं बाल कुश्ती दंगल 

आँधीवाल आश्रम पर हुआ महादेव के भव्य दर्शन एवं बाल कुश्ती दंगल 

अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट 

हाथरस। रंगभरनी एकादशी पर आँधीवाल आश्रम पर महाकाल महादेव के भव्य दर्शन एवं बाल कुश्ती दंगल हुआ। श्री गोविंद भगवान की डोलायात्रा पहुंचने पर रेवती मईया मेला के निर्देशक मुख्य अतिथि डा0 विकास शर्मा फोकस अल्ट्रासाउंड एवं मेलाध्यक्ष बिशन स्वरुप वार्ष्णेय जूस वालो एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। प्रबंधक रामगोपाल आँधीवाल एवं डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अतुल आँधीवाल एड ने किया एवं महाकाल की महाआरती मे सम्मिलित हुए।