माह की प्रथम तारीख को महराजगंज कोतवाली में श्रेष्ठ कार्य करने वाले होमगार्ड को किया जाता है सम्मानित।

इंद्रमणि सिंह ने सर्वप्रथम इस मुहिम की किया था शुरुआत

माह की प्रथम तारीख को महराजगंज कोतवाली में श्रेष्ठ कार्य करने वाले होमगार्ड को किया जाता है सम्मानित।

रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली।कोतवाली में होमगार्ड के प्रोत्साहन के लिए एक विशेष पहल की गई। बता दें पीसी इंद्रमणि सिंह ने इस मुहिम की शुरुआत की थी इसके तहत हर माह की पहली तारीख को श्रेष्ठ कार्य करने वाले होमगार्ड को सम्मानित किया जाता है। अप्रैल माह में होमगार्ड अनुज कुमार सिंह को यह सम्मान मिला उन्होंने बेहतर ड्यूटी अच्छा कार्य व्यवहार और सही टर्न आउट का प्रदर्शन किया था कोतवाली प्रभारी जगदीश यादव ने उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किया साथी होमगार्ड ने भी फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाकर उनका सम्मान किया।राजेश कुमार राय PC राम‌भुवन सिंह, दिनेश सिंह राम प्रकाश धर्मदास, रामदान रमेश मिश्रा राम कुमार सिंह, राजेश सिंह, तेजकुमार रामप्रताप सौदब, सुरेश कुमार कमलाकान्त, रामकुमार लाल बहादुर आदि जवान मौजूद रहे।