साइकिल सवार को बचाने में महिला सिपाही सहित तीन घायल।

साइकिल सवार को बचाने में महिला सिपाही सहित तीन घायल।

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैरहनी कट के पास एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में स्कूटी सवार महिला सिपाही सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा पहुंचाया गया, जहां तीनों घायलो का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात उनकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार घायल 112 पुलिस मे तैनात महिला सिपाही रश्मि अपने भाई रामरतन पुत्र हरीसिंह निवासी कानपुर नगर का रायबरेली से इलाज कराकर वापस बछरावां आ रही थी। तभी हाईवे मार्ग पर एक साइकिल सवार सर्वेश पुत्र राम निवासी पहरा खेड़ा थाना हरचंदपुर को बचाने के चक्कर में स्कूटी अनियंत्रित हो गई और उसकी साइकिल से टक्करा गई। घटना मे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों के द्वारा 112 पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस व 112 पुलिस ने घायल अवस्था में तीनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक प्रभात मिश्रा ने तीनों का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात तीनों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।