CCS बैठक में बड़ा फैसला: आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब, पीएम मोदी का सख्त रुख

CCS बैठक में बड़ा फैसला: आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब, पीएम मोदी का सख्त रुख

नई दिल्ली | 23 अप्रैल 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा को लेकर बड़ा मंथन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक हुई, जिसमें देश की सुरक्षा व्यवस्था और जवाबी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में शामिल शीर्ष नेतृत्व
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, पीएम के विशेष सचिव डॉ. शक्तिकांत दास, रॉ प्रमुख रवि सिन्हा और खुफिया ब्यूरो (IB) के निदेशक तपन डेका मौजूद थे।

सऊदी अरब से लौटते ही शुरू की बैठकें
पीएम मोदी बुधवार सुबह ही सऊदी अरब की राजकीय यात्रा से लौटे और लौटते ही पहलगाम हमले को लेकर कई दौर की उच्च स्तरीय बैठकें कीं। इसके बाद शाम को CCS बैठक में अंतिम रणनीति पर निर्णय लिया गया।

हमले का उद्देश्य स्पष्ट — विकास रोकने की साजिश
बैठक में बताया गया कि यह आतंकी हमला जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए शांतिपूर्ण और सफल विधानसभा चुनावों, तथा वहाँ हो रहे चौतरफा विकास कार्यों को बाधित करने के इरादे से अंजाम दिया गया है।

पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश
सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान प्रधानमंत्री का रुख बेहद सख्त था। उन्होंने साफ कहा कि "भारत आतंकियों और उन्हें समर्थन देने वालों को करारा जवाब देने से नहीं हिचकिचाएगा।" रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक से पहले तीनों सेनाओं के प्रमुखों से लगभग तीन घंटे की बैठक कर सैन्य तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली।

क्या होगा अगला कदम?
सरकारी सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा एजेंसियों को फुल अलर्ट पर रखा गया है और सीमाओं पर निगरानी बढ़ा दी गई है। जल्द ही सुरक्षा संबंधी कुछ और अहम फैसले सामने आ सकते है।