ईओ नवीन राय के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत डोर टू डोर जलाया जागरूक अभियान।
बहसूमा । शासन के आदेश अनुसार शनिवार को नगर में नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा डोर टू डोर चल रहे अभियान में 4 फरवरी को अधिशासी अधिकारी नवीन कुमार ने सोर्स सेग्रीगेशन के तहत सूखा कूड़ा एवं गीला कूड़ा अलग डालने एवं उसको अलग अलग इकट्ठा कर कूड़ेदान में डालने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर संबंधित अधिकारियों ने डोर टू डोर अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक किया गया। बताते चलें कि शासन द्वारा 1 फरवरी से लेकर 10 फरवरी तक सोर्स सेग्रीगेशन के तहत नगर पंचायत के अधिकारियों द्वारा नागरिकों को गीला कूड़ा अलग सूखा कूड़ा अलग करने के लिए प्रेरित किया साथ ही साथ नागरिकों को हरे और नीले डस्टबिनो का वितरण किया गया एवं स्वच्छ ढाबा मिशन के अंतर्गत भी ढाबा मालिकों को हरे नीले डस्टबिनो का वितरण किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने नागरिकों से कहा कि नागरिक अपना कूड़ा डालते समय यह ध्यान रखें कि जब भी घर का कूड़ा डालें तो गीला कूड़ा लग और सुखा कूड़ा लग अपने डेस्टीनो में भरकर नगर पंचायत द्वारा आ रहे वाहनों में डालें। ताकि समय रहते कूड़ा कलेक्शन करने के लिए कोई मशक्कत ना उठानी पड़े नागरिकों से कहा कि जैसे अपने घर की सफाई करते हैं तो वैसे ही अपने घरों के आसपास गंदगी न होने दें। ताकि होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है उन्होंने नालियों में एवं नालों में कूड़ा ना डालने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी नागरिक नालों में कूड़ा डालते हुए मिला तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। डस्टबिनो का वितरण करने वालों में प्रोग्राम मैनेजर अमरनाथ चौधरी, वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद कामिल, कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर विकास लांबा, कार्यालय सहायक विरेंद्र कुमार आदि का सहयोग रहा ।