मेरठ: मजदूर अमित की रहस्यमयी मौत, सांप के डसने का दावा उलझा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं

मेरठ: मजदूर अमित की रहस्यमयी मौत, सांप के डसने का दावा उलझा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के बहसूमा क्षेत्र में एक युवक की मौत ने रहस्य का रूप ले लिया है। अकबरपुर सादात गांव निवासी 25 वर्षीय मजदूर अमित उर्फ मिक्की की मौत के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। शुरू में परिजनों और ग्रामीणों ने दावा किया कि उसकी मौत जहरीले सांप के डसने से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस मामले को और पेचिदा बना दिया है।

डसने के निशान, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात को अमित घर पर सोया था और सुबह जब उसे जगाने गए तो उसके नीचे एक सांप दबा मिला। बताया गया कि उसके शरीर पर सांप के डसने के कई निशान थे। परिजन पहले उसे गांव रहावती और फिर गुलावठी के एक डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने शरीर पर डसने के निशान पाए, लेकिन मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। इसी कारण शव का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

सांप का रहस्यमयी व्यवहार

इस घटना में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जिस रसेल वाइपर नामक विषैले सांप ने कथित रूप से अमित को डसा था, वह उसके नीचे दबा मिला और डसने के बाद भी वहीं बैठा रहा। वन विभाग की टीम ने सांप को पकड़कर हस्तिनापुर के जंगल में छोड़ दिया। डीएफओ राजेश कुमार के अनुसार, आमतौर पर सांप डसने के बाद भाग जाता है, लेकिन इस मामले में वह अमित के नीचे दबा मिला, जो असामान्य है।

हत्या का संदेह भी खड़ा

थाना प्रभारी इंदु वर्मा ने बताया कि परिजनों से बातचीत में यह सामने आया कि कुछ ग्रामीणों ने हत्या की आशंका भी जताई है। हालांकि परिजनों की किसी से कोई दुश्मनी नहीं है और न ही उन्होंने किसी पर शक जताया है। बावजूद इसके, शरीर पर कुछ चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे शक की सुई इत्तेफाकिया मौत से हटकर संभावित हत्या की ओर भी इशारा करती है।

वर्तमान स्थिति

  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं।

  • शव का विसरा सुरक्षित रखा गया है।

  • पुलिस ने जीडी में इत्तेफाकिया मौत दर्ज की है।

  • परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।

  • पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा जांच की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब सबकी निगाहें बुधवार को आने वाली रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे साफ हो सकेगा कि अमित की मौत वास्तव में सांप के डसने से हुई या इसके पीछे कोई और रहस्य छिपा है।