वार्ड प्रत्याशियों की आरक्षण सूची जारी आज हो सकता है अध्यक्ष पद के आरक्षण का ऐलान

वार्ड प्रत्याशियों की आरक्षण सूची जारी आज हो सकता है अध्यक्ष पद के आरक्षण का ऐलान


तहसील क्षेत्र के 6 नगर पंचायत एक नगर पालिका के सभासद पद के आरक्षण पर लगी मुहर अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशियों की धड़कनें तेज।
मवाना इसरार अंसारी। शुक्रवार को मवाना तहसील क्षेत्र में नगर निकाय चुनाव के सभासद प्रत्याशियों का आरक्षण जारी कर दिया है। लेकिन तहसील क्षेत्र में छह नगर पंचायत एवं एक नगर पालिका अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवारों की आरक्षण को लेकर सांसे अटकी हुई है। जिसका एलान नगर विकास मंत्री एके शर्मा प्रेस वार्ता के माध्यम से आज यानी शनिवार को नगर पंचायत एवं पालिका अध्यक्ष पदों के आरक्षण का एलान कर सकते हैं। चुनाव मैदान में सभी वर्गों के लोग अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं जहां सभासद प्रत्याशियों के आरक्षण का ऐलान हो चुका है तो वही अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की सांसे आरक्षण को लेकर अटकी हुई है। बता दें कि मवाना तहसील के अंतर्गत आने वाले है जय नगर पंचायत एवं एक मवाना नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले 25 वार्ड हस्तिनापुर के 15 वार्ड बहसूमा के 11 वार्ड फलावदा के 13 वर्ड किला परीक्षित गढ़ के 13 वार्ड शाहजहांपुर के 13 वार्ड तथा किठौर के 15 वार्ड के सभासद प्रत्याशियों के आरक्षण की सूचना मिलते ही प्रत्याशियों ने अपनी जुगत लगानी शुरू कर दी है। आज अध्यक्ष पद आरक्षण की सूचना जारी होते ही जिले के साथ-साथ मवाना तहसील क्षेत्र में आचार संहिता के साथ चुनाव की सरगर्मी शुरू हो जायेगी। वैसे तो मवाना एसडीएम अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव की तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी थी निकाय चुनाव की सरगर्मी शुरू होते ही मवाना प्रशासन के सामने चुनाव सकुशल संपन्न कराना चुनौती पूर्ण रहेगा क्योंकि नगर निकाय चुनाव में संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर दृष्टि बनानी पड़ती है और आचार संहिता का पूर्ण पालन कराना प्रशासन की जिम्मेदारी होती है।