आक्रोशित हिन्दू संगठन ने आतंकवादियों का पुतला फूंका
लोगों से सजग रहने की अपील सरकार से आतंकवाद को खत्म करने की मांग

आक्रोशित हिन्दू संगठन ने आतंकवादियों का पुतला फूंका
अपनी रक्षा के लिए खुद रहना होगा तैयार
लोगों से सजग रहने की अपील सरकार से आतंकवाद को खत्म करने की मांग
थानाभवन- पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार से नाराज हिंदू संगठन एवं क्षेत्र के लोगों ने आतंकवादियों का पुतला फूंक कर विरोध जताया एवं केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा घूमने गए लोगों पर गोलिया बरसाकर नरसंहार करने से नाराज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थानाभवन में डॉ हेडगेवार चौक पर एकत्र होकर मुख्य बाजार से आतंकवादियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए थानाभवन बस स्टैंड पर आतंकवादियों का पुतला फूंका और केंद्र सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ समूल खात्मे तक अभियान चलाने और उन्हें मौत की कड़ी सजा देने की मांग की। इस अवसर पर लोग आक्रोशित थे लोगों का कहना है कि जिस तरह से इस घटना में धर्म पूछ कर लोगों को टारगेट करते हुए हत्या की गई है। यह वास्तव में देश के लिए शर्मनाक है और हमें सचेत हो जाना चाहिए। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है तो वहीं पहलगाम में भी धर्म पूछ कर जिस तरह से टारगेट हत्या की गई कहानी बिल्कुल साफ है की आने वाले समय में हिंदुओं को अपनी रक्षा के लिए सजग रहना होगा और खुद तैयार रहना होगा। वक्ताओं का कहना है कि हिंदू धर्म में सभी देवी देवताओं के पास अपने शस्त्र होते हैं जिनका संदेश साफ है शास्त्र और शस्त्र दोनों का ज्ञान होना आवश्यक है और अपनी रक्षा के लिए हथियार उठाना पड़े तो उठाना चाहिए। इस अवसर पर हिंदू संगठन के साथ-साथ कस्बे एवं क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की एवं आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर
शालू राणा जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद
प्रदीप पुंडीर जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद
भारत भूषण शर्मा जिला मठ मंदिर प्रमुख
संजय कश्यप नगर अध्यक्ष, पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा राकेश कांबोज राजेश तिवारी अजय सिंघल मुकेश ठाकुर आदि सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।