सम्यक वाचनालय में पुस्तकालयों पर छात्रों को जुलाई 2024 से लेकर नवंबर 2024 तक 150 बच्चों को कराई तैयारी 70 बच्चों ने लिया भाग 

राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता परीक्षा में पढ़ाए गए 30 छात्र छात्राओं का चयन होने पर किया गया सम्मान 

सम्यक वाचनालय में पुस्तकालयों पर छात्रों को जुलाई 2024 से लेकर नवंबर 2024 तक 150 बच्चों को कराई तैयारी 70 बच्चों ने लिया भाग 

अनिल चौधरी ब्यूरो रिपोर्ट 

हाथरस। राष्ट्रीय आय एवं छात्रवृत्ति योग्यता परीक्षा 2024 में पढ़ाए गए 30 बच्चों का चयन होने पर रविवार को उनका सम्मान समारोह का आयोजन सम्यक वाचनालय पुस्तकालय पर किया गया कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार ने द्वारा किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जेई धर्मेंद्र कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और पुस्तकालयों पर इन सभी बच्चों को जुलाई 2024 से लेकर नवंबर 2024 तक 150 छात्र छात्राओं को कराई गई तैयारी जिसमें लगभग 70 छात्र छात्राओं ने लिया भाग तथा 30 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विद्यालय से सफलता प्राप्त की है जिसमें कन्या इंटर कॉलेज, केएल जैन इंटर कॉलेज, लवकुश इंटर कॉलेज, जूनियर स्कूल सासनी, कंपोजिट स्कूल बिजली घर, यूपीएस दीदमाई, यूपीएस तिलौथी आदि के बच्चे शामिल थे 10 नवंबर 2024 को संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में पूरे जनपद के लगभग 1500 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें 28 फरवरी 2025 को जारी हुए परिणाम के अनुसार कक्षा 9 से 12 वी के 139 छात्र चयनित हुए हैं। इस अवसर पर BSI जिलाध्यक्ष  राजेश बौद्ध ,उपाध्यक्ष प्रेम सिंह बौद्ध, BSI के ब्लॉक अध्यक्ष युवराज सिंह ,सरनाम सिंह सेनेटरी इंस्पेक्टर, गौरव कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार जेई आदि उपस्थित थे।