ब्लॉक कि ग्राम पंचायतो में घटते जल स्तर को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया!

ब्लॉक कि ग्राम पंचायतो में घटते जल स्तर को बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया!


मेरठ किठौर संवाददाता। सोमवार को क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बड़ौत बागपत द्वारा जनपद मेरठ के विकास खंड खरखोदा की ग्राम पंचायत बधौली,उलधन,बिजौली,छतरी,नालपुर,खासपुर,अतरडा,अटोला,फ.कबट्टा,धीरखेड़ा,मुंडाली,पीपलीखेड़ा,आड़,बिजोली,कड़खड़ी,जिसोरी,केली,पांची,अजराड़ा आदि ग्राम पंचायतो के पंचायत सचिवालयो में एक दिवसीय ग्राम पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को अटल भूजल योजना और उसके कार्यों के बारे में बताया गया प्रशिक्षण में मौजूद प्रशिक्षण सहायक प्रभारी पंकज कश्यप ने लोगो को जल संरक्षण के उपाय भी बताए।और जल बचाने की शपथ भी दिलाई। ये प्रशिक्षण क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान बड़ौत बागपत के उपनिदेशक डॉ.अजीत कुमार के निर्देशन में कराया जा रहा है प्रशिक्षण प्रभारी पवन कुमार,पंकज कश्यप सहायक प्रशिक्षण प्रभारी तथा पूरन सिंह सहयोगी द्वारा कराया गया जिसमे मास्टर ट्रेनर तशरीफ त्यागी,राखी रानी,रमाकांत,कल्पना,संगीता रानी,सरद कुमार,दिव्यांश,रवि सिंह आदि ने प्रशिक्षण मैं भूजल स्तर बढ़ाने के उपाय लगातार घर गिर रहे भूजल स्तर को बढ़ाने के सैकड़ों उपाय बताएं तथा सभी को शपथ भी दिलाई गई उधर रजपुरा ब्लॉक की 19 ग्राम पंचायतों में भी अटल भूजल योजना का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बाकी बची 16 ग्राम पंचायतों में भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है!