ब्राह्मण महासभा के नगर अध्यक्ष का चुनाव, सर्व सम्मति के लिए जोड तोड जारी, बैठक कल
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा | अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के नगर अध्यक्ष पद पर उमेश शर्मा के चार वर्ष पूर्ण होने पर नये अध्यक्ष के चयन के लिए बुलाई बैठक | ब्राह्मणान धर्मशाला में रविवार 25 जून को आयोजित बैठक के लिए भेजे गए निमंत्रण और सूचना पत्र |
अपने कार्यकाल के दौरान तालमेल और समाज के बीच हर सुख दुःख व त्यौहार के मौके पर महासभा की ओर से कार्यक्रम आयोजित कर सक्रिय भूमिका में रहने वाले उमेश शर्मा, जो अर्वाचीन कालेज के प्रबंधन का कार्य भी देखते हैं, उन्होंने पदत्याग और नये अध्यक्ष के चयन के लिए नगर के शत प्रतिशत ब्राह्मण घरों में निमंत्रण पत्र देने का कार्य भी स्वयं ही किया और सोशल मीडिया पर भी सूचना भेज रहे हैं |
समाज हित में सभा में अवश्य पधारने का अनुरोध किए जाने के साथ ही नगर में समाज के नये अध्यक्ष के चुनाव के लिए चुपके चुपके बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है, जिनमें कुछ तो उमेश शर्मा को ही रिपीट करने के पक्षधर हैं तथा कम से कम पांच लोगों ने स्वयं को अध्यक्ष बनाने की मुहिम छेडी हुई है | अब देखना है कि, ऐसे में समाज के नये अध्यक्ष चयन के लिए सर्वसम्मति बनती है अथवा उमेश शर्मा को पुनः इस पद को स्वीकार करने के लिए मनाया जाता है |
इसबीच समाज के वरिष्ठ गणमान्यों का कहना है कि, ब्राह्मण समाज की मजबूती के लिए वे चाहते हैं कि, ब्राह्मण समाज के अन्य संगठन भी इस बैठक में शामिल हों और नगर में समाज की मजबूती के लिए एकमात्र संगठन बने | अब देखना है कि, कौनसी मुहिम कारगर होती है अथवा कुछ की नाराजगी नई राह बनाती है |