आयुक्त ने केन्द्रीय विद्यालय, बावली के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत | मेरठ मण्डलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने आज जनपद बागपत के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान केन्द्रीय विद्यालय, बावली के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन भवन की तकनीकी परीक्षण एवं सामग्री की गुणवत्ता परीक्षण की जांच हेतु जिलाधिकारी को निर्देशित किए जाने के साथ ही जिलाधिकारी ने 3 सदस्यीय टीम का गठन किया जिनमें अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि प्रथम खंड बागपत अध्यक्ष ,अधिशासी अभियन्ता, ग्रा अभिवि बागपत को तकनीकी सदस्य तथा उपजिलाधिकारी, बडौत को प्रशासनिक सदस्य नामित किए गए |
जाँच समिति आयुक्त के निर्देशानुसार जाँच कार्य करना सुनिश्चित करेंगी तथा आवंटित भवन के निर्माण कार्य की तकनीकी गुणवत्ता के साथ-साथ यह भी जाँच करेगी कि, स्वीकृत परियोजना के आगणन के अनुसार भवन का निर्माण कार्य हुआ है अथवा नहीं। संबंधित जांच कमेटी निर्माण कार्यों की स्थलीय जांच अगले 2 दिन में करके देगी।
बताया गया कि, केंद्रीय विद्यालय बावली का भवन 23 करोड़ 14 लाख रुपए की धनराशि खर्च कर निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसका कार्य कार्यदाई संस्था यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 5 मार्च 2019 से प्रारंभ किया गया था |आयुक्त ने कार्यदायी संस्था को समय अंतर्गत गुणवत्ता पूर्ण करने के निर्देश दिए | उन्होंने कहा कि ,आने वाला शिक्षा सत्र नए भवन में प्रारंभ किया जाए ,जिससे कि छात्र-छात्राओं को किसी तरह की समस्या ना हो।
आयुक्त ने निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय भवन बावली में मौलश्री का पौधा लगाया वहीं जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आंवले का पौधा लगाया ।इस अवसर पर प्रभागीय वन अधिकारी हेमंत कुमार सेठ , उपजिलाधिकारी बड़ौत सुभाष कुमार आदि उपस्थित रहे।