नायक उपदेश कुमार यादव की मौत से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ी भीड़
डलमऊ रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के नाथ खेड़ा निवासी सुखलाल का 32 वर्षीय पुत्र उपदेश कुमार यादव सेना डीईटी वर्कशॉप में नायक के पद पर अम्बाला कैंट मे तैनात था। बीते 19 जुलाई को उपदेश कुमार का शव अंबाला कैंट रेलवे लाइन के बीच में पाया गया, जिसकी सूचना थल सेना के अधिकारियों द्वारा परिजनों को दी गई और पोस्टमार्टम के बाद उपदेश कुमार का पार्थिव शरीर पैतृक गांव नाथ खेड़ा लाया गया।जवान का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया हजारों की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जवान के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ पड़ी। करीब 1 घंटे के बाद जवान के पार्थिव शरीर को थल सेना के पदाधिकारियों द्वारा श्मशान घाट ले जाया गया जहां पर पहुंचे सेना के अधिकारियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जवानों द्वारा सलामी दी गई। मृतक जवान के बड़े भाई महेश कुमार और उसके पुत्र शौर्य उर्फ शिवांश द्वारा मुखाग्नि देकर अंतिम प्रणाम किया। पैतृक गांव पहुंचे थल सेना के सूबेदार आर प्रताप सिंह और कैप्टन एल एल नारायण ने बताया कि 19 जुलाई को सायं कालीन परेड के बाद दौड़ लगाने के लिए निकला था और देर रात तक अपने कैंप में वापस नहीं आया जिस पर जवानों ने उच्च अधिकारियों को सूचना दिया अधिकारी जवानों के साथ कैंप के चारों ओर आसपास क्षेत्र में गहन छानबीन की गई । 20 जुलाई को भी आसपास रेलवे स्टेशन बस स्टॉप आदि सार्वजनिक स्थान पर खोजबीन की गई वही स्थानीय जीआरपी द्वारा 20 जुलाई शाम को अज्ञात युवक का शव अंबाला कैंट रेलवे ट्रैक स्टेशन के पास पाए जाने की सूचना दी गई जिस पर सेना के अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर मृतक की शिनाख्त नायक उपदेश कुमार के रूप में की ।उपदेश कुमार चार बहन और तीन भाइयों के बीच पांचवे नंबर पर था उपदेश कुमार के पिता सुखलाल थल सेना से सेवानिवृत्त हैं और छोटा भाई अभिषेक कुमार थल सेना में तैनात है वही बड़ा भाई महेश कुमार गांव में खेती किसानी का कार्य करता है पत्नी सरला देवी और 4 वर्षीय पुत्र सौर्य कुमार माता मिथिलेश कुमारी को अपने पीछे छोड़ गया।