कोटेदार की घटतौली की शिकायत पर हुई जांच में 60 कुन्तल राशन मिला कम शेष राशन जब्त।

कोटेदार की घटतौली की शिकायत पर हुई जांच में 60 कुन्तल राशन मिला कम शेष राशन जब्त।

सलोन रायबरेली। जिलाधिकारी के आदेश पर घपलेबाज कोटेदार की दुकान पर टीम ने मारा छापा 60 कुंतल राशन मिला गायब बचा हुआ राशन किया जब्त। बता दें घटतौली व राशन काटने की शिकायत पर जिलाधिकारी के आदेश पर जब उपजिलाधिकारी ने जांच करवाया तो 60 कुंतल राशन मौके से गायब मिला बचा हुआ राशन जब्त करने पहुंची टीम को देखकर कोटेदार मौके से फरार हो गया जिससे बाद ग्रामीणों की मौजूदगी में टीम ने राशन जब्त कर जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। दरअसल मामला जिले के सलोन तहसील क्षेत्र स्थित मटका गांव का है जहां पर ग्रामीणों ने कोटेदार पर घटतौली व राशन काटने का आरोप लगाया था डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने मौके की जांच करवाई तो कोटेदार के स्टाक से साठ कुंतल राशन गायब मिला जांच टीम ने जब दूसरे दिन बचा हुआ राशन जब्त करने पहुंची तो कोटेदार घर छोड़कर मौके से फरार हो गई टीम ने बचा हुआ राशन जब्त कर उच्चाधिकारियों को जांच आख्या सौंप दी है वहीं जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया की जांच रिपोर्ट आयी है जल्द ही मामले में कार्यवाही की जाएगी।