माध्यमिक विद्यालयों के नवोदित वैज्ञानिकों द्वारा तैयार,विज्ञान प्रदर्शनी का जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन

माध्यमिक विद्यालयों के नवोदित वैज्ञानिकों द्वारा तैयार,विज्ञान प्रदर्शनी का जिलाधिकारी द्वारा उद्घाटन

••जनपद के 40 विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा 60 माडलों का प्रदर्शन

•• जूनियर वर्ग में खुशी तथा सीनियर में वंशिका व स्मृति को मिला प्रथम स्थान

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बडौत। क्षेत्र के बावली गांव में स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में जिले के 40 विद्यालय के विद्यार्थियों ने 60 मॉडल के माध्यम से अपनी वैज्ञानिकी प्रतिभा उजागर की। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी नवोदित वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन किया। 

बावली के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में जनपदीय विज्ञान प्रदर्शनी का मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी जेपी सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। कहा कि, छात्राओं ने समय की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए वैज्ञानिक युग में नए-नए मॉडल बनाए ।कहा कि, बच्चों की विज्ञान व गणित में रुचि बेहद सराहनीय है । 

उन्होंने कहा कि ,जनपद बागपत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, हाल ही में यूपीएससी में इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में विनीत जैन ने भारत में प्रथम रैंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है । कहा कि, जनपद बागपत की प्रतिमाएं विज्ञान के युग में भी आगे बढ़ रही हैं । अगर मेहनत, सच्ची लगन से की जाए ,तो कोई भी सफलता मुश्किल नहीं है। उन्होंने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया । 

 प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में कु खुशी कक्षा 10 की छात्रा केंद्रीय विद्यालय बावली तथा सीनियर वर्ग में देवनागरी इंटर कॉलेज खट्टा प्रह्लादपुर से स्मृति व वंशिका ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस दौरान विज्ञान प्रदर्शनी में कुल 40 विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा लगभग 60 मॉडल प्रदर्शित किए गए जिनकी जिलाधिकारी ने सराहना की।

स्वीप कार्यक्रम

इस दौरान जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आई उन बालिकाओं को सम्मानित किया गया ,जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर पहली बार मतदाता सूची में अपना नाम अंकित कराया।इस अवसर पर एसडीम सुभाष कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक डीके सक्सेना, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बावली की प्रधानाचार्या कविता चौधरी आदि अध्यापक अध्यापिकाएं भी उपस्थित रहे।