रॉयल पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न
खेलों से होता है बच्चों का मानसिक विकास ,,शिवशंकर सिंह प्रबंधक रॉयल पब्लिक स्कूल
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। शारीरिक वा मानसिक स्वास्थ्य के लिये बच्चों का खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सेदारी करना बेहद आवश्यक है , खेल हमेशा हमे बेहतर करने की प्रेरणा देता है ये कहना है रॉयल स्कूल के प्रबंधक शिवशंकर सिंह का , कस्बे के स्कूलों मेंअग्रणी पंक्ति में खड़े रॉयल पब्लिक स्कूल में आज वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे नर्सरी से लेकर क्लास 10 तक के बच्चों ने अपनी सहभागिता दर्ज़ की ।खेल का आयोजन स्कूल परिसर में बने खेल मैदान में हुआ , जिसमे भिन्न भिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने प्रथम द्वतीय वा तृतीय स्थान प्राप्त किया , खेलो के आयोजन में सबसे रोमांचक दौड़ की रही जिसमे बच्चों को अपने मुंह मे चम्मच के ऊपर नींबू को रखकर रेस की फिनिशिंग लाइन तक पहुँचना था जिस बच्चे के बच्चे से नींबू गिर जाता था वह रेस से बाहर हो जाता था इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आदित्य द्वतीय स्थान पर राघव वा तृतीय स्थान पर आकाश रहे , इसको अलावा 100 मीटर रेस , खो खो , स्लो सायकल रेस , 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता ,जलेबी रेस , फ्रॉग जम्प आदि खेलों का आयोजन किया गया इन सभी प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अथिति सनातन पांडेय पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार , चतर्भुज सिंह पूर्व मंत्री वा डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव द्वारा पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर प्रिंसिपल शुभांगी अवस्थी स्कूल स्टाफ सहित प्रतिभागियों के परिजन उपस्थित रहे ।