सड़क पर प्रसूता ने दिया नवजात को जन्म परिजनों का आरोप समय से नही पहुँची एम्बुलेंस
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। विकास क्षेत्र अंतर्गत एक ऐसा मामला सामने आया है जहां बुधवार दोपहर ठकुराइन खेड़ा मजरे मैनाहार कटरा की रहने वाली प्रसूता केशनी पत्नी पिंटू को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। पिंटू द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी गई।फिर भी जब समय से एंबुलेंस नहीं पहुंची । तो वह उसे मोटरसाइकिल से लेकर सीएचसी की ओर निकल पड़ा। सूत्रों के अनुसार बिशुनपुर गांव के निकट महिला को प्रसव पीड़ा असहनीय हो गई। प्रसूता की चीखें सुन गांव की महिलायें पहुँच गई। तथा गांव की महिलाओं ने सड़क किनारे सुरक्षित प्रसव कराया है।प्रसव के बाद ग्रामीणों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने प्रसूता व नवजात को इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहां उनका उपचार किया जा रहा है । पिंटू ने बताया कि आशा बहू को सूचना दी गई पर उन्होंने अनसुना कर दिया । फिर 102 एंबुलेंस न पहुंचने पर मजबूरन मोटरसाइकिल से लेकर सीएचसी जा रहा था।तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को विशुनपुर गांव की महिलाओं की मदद से नवजात ने जन्म लिया। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर ए के जैसल ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। एंबुलेंस ना पहुंचने के मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्यवाही होगी ।