सिंचाई विभाग व नहर खुदाई ठेकेदार के लापरवाही से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल  हुई जलमग्न ग्रामीणों में भारी आक्रोश।

सिंचाई विभाग व नहर खुदाई ठेकेदार के लापरवाही से किसानों की सैकड़ों बीघा फसल  हुई जलमग्न ग्रामीणों में भारी आक्रोश।

शिवगढ़ रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत उस समय हड़कंप मच गया जब मईनर नहर के कटने से सैकड़ों  किसानों की धान की सैकड़ों बीघे फसल हुई जलमग्न किसानों को खाने के पड़े लाले। मिली जानकारी के अनुसार शिवगढ़ बेडारु रजबहा मईनर की पटरी देर रात कट गई नहर कटने से इलाके की धान की सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो गई। किसान सिंचाई विभाग को फोन करते रहे लेकिन किसी ने ना फोन उठाया न नहर को बंद कराया इसके लिए किसानों में काफी आक्रोश है किसानों का कहना है कि सिंचाई विभाग की लापरवाही वा नहर की सफाई के वक्त पटरी पर से ज्यादा मात्रा में हटाई गई मिट्टी के कारण यह घटना घटी है।  हम लोगों ने कर्ज पानी लेकर किसी तरह धान की फसल को लगाया था लेकिन नहर के कटने से भरे हुए पानी के कारण पूरी फसल चौपट हो चुकी है फसल पैदा नहीं होगी तो लिए गए कर्ज का कैसे भुगतान कर पाएंगे साथ ही परिवार का पालन कैसे होगा। यह हम सभी किसानों के लिए चिंता का विषय है।

ये भी पढ़े

चार माह की मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप