व्यापार मंडल की बैठक में थाना प्रभारी ने दिया व्यापारियों को सुरक्षा का आश्वासन

व्यापार मंडल की बैठक में थाना प्रभारी ने दिया व्यापारियों को सुरक्षा का आश्वासन

रमेश बाजपेई 

बछरावाँ रायबरेली l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल बछरावां इकाई की एक बैठक सोनी मैरिज लॉन में संपन्न हुईl बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के संरक्षक चंदकिशोर आजाद द्वारा की गईl संरक्षक मंडल के सदस्यों मे त्रिभुवन नाथ मिश्रा, विजय बहादुर एडवोकेट, भूमंडल शुक्ला,सगीर अहमद कुरैशी, सौरमंडल शुक्ला,अवधेश चौधरी,विनय वर्मा उर्फ मोनू तथा विधिक सलाहकार अतुल कुमार शुक्ला प्रांतीय सदस्य बृजेश वर्मा के संरक्षण में व्यापारियों की विभिन्न व्यापारिक एवं जन समस्याओं पर सुझाव मांगे गए,कार्यकारिणी के सदस्यों ने शिवगढ मार्ग के कुछ हिस्से पर बिजली के खंभे खड़े हुए हैं जिन्हें हटाया जाना आवश्यक है लालगंज मार्ग पर डिग्री कॉलेज के पास पटरी भराई कराई जाने 

लखनऊ हैदरगढ़ मार्ग बाईपास पर मोड़ के पास खड़े बिजली के पोल हटाने आदि की मांग उठाई सर्वसम्मत से यह तय पाया गया कि संगठन के अध्यक्ष सुनील सागर की अगुवाई में विभागीय अधिकारियों से मिलकर इन समस्याओं का निस्तारण कराया जाएl इस मौके पर व्यापार मंडल के आमंत्रण पर आऐ नवागंतुक थाना प्रभारी विजेंद्र प्रसाद शर्मा का कार्यकारिणी की बैठक में पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गयाl थाना प्रभारी ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता होगी, परंतु व्यापारियों को भी यह सोचना होगा कि उनकी तरफ से कोई भी वह कार्य जो कानून की नजर में गलत हो वह न किया जाए, किसी भी अराजक तत्व द्वारा परेशान किए जाने की दशा में उसका निराकरण करने के लिए वह 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल दे सूचना तथा अपना सम्पर्क नंबर सभी को दियाl बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गेश शुक्ला,सतीश सोनी, मुशीर अहमद खान,दिनेश चौधरी, शकील कुरेशी,श्याम सिंह पटेल उपाध्यक्ष रामकुमार सोनी,शुभम जायसवाल,जयसिंह पटेल,दिनेश मोबाइल महामंत्री अंकित शुक्ला संगठन मंत्री,प्रशांत मिश्रा अखिलेश चौधरी,अतुल सोनी, राजेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष विनीत गुप्ता उर्वरक एसोसिएशन अध्यक्ष अमित चौधरी आदि पदाधिकारी द्वारा विचार व्यक्त किए गएl