पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेला के दृष्टिगत डलमऊ गंगा घाट का किया निरीक्षण-

पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेला के दृष्टिगत डलमऊ गंगा घाट का किया निरीक्षण-

डलमऊ रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा आगामी कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना डलमऊ क्षेत्र अन्तर्गत स्थित गंगा घाटों का निरीक्षण किया गया तथा कार्तिक पूर्णिमा मेला को सकुशल/शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने, घाट को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों पर श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन व लाइट की व्यवस्था, वाहन स्टैंडो की जगह निर्धारित करने, वाच टावर बनाने, गोताखोर/फ्लड पीएसी/नगर पालिका/राजस्व अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने, चेतावनी प्वाइन्टस बनाने,  बैरिकेटिंग की जगह निर्धारित करने, मेला समिति/घाटों के पदाधिकारियों/पुजारियों के साथ वार्ता करते हुए आपस में सुझाव साझा करते हुए संबंधित अधि0/ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली, क्षेत्राधिकारी डलमऊ, प्रभारी निरीक्षक डलमऊ व अन्य अधि0/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।