अंबेडकर महिला डिग्री कॉलेज मे प्रबंधक सुशील पासी द्वारा 162 छात्राओं को वितरित किए गए स्मार्टफोन
महराजगंज रायबरेली।अंबेडकर महिला डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन का वितरण 162 छात्राओं को महाविद्यालय के संस्थापक सुशील पासी के द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्नातक तृतीय वर्ष की छात्राओं को आगे की वैज्ञानिक और तकनीकी शिक्षा में सहयोग हेतु स्मार्टफोन की व्यवस्था की गई है उसी क्रम में अंबेडकर महिला डिग्री कॉलेज की छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराए गए इस अवसर पर संस्थापक प्रबंधक सुशील पासी ने कहा कि छात्राएं इस स्मार्टफोन का अपनी शिक्षा में सुधार के लिए उपयोग करें ऑनलाइन शिक्षा मे महत्वपूर्ण भूमिका होगी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने संचार की क्रांति करके देश की व्यवस्था में अभूतपूर्व परिवर्तन किया था। गांव गरीब कमजोर के बच्चे शिक्षा में पीछे ना रह जाए इसलिए सरकार सभी छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध करा रही है। आप सभी लोग पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सपनों को पूरा करें वैज्ञानिक और नई शिक्षा नीति तथा तकनीकी शिक्षा का फायदा उठाकर देश और समाज की सेवा करें इस अवसर पर 162 छात्राओं को स्मार्टफोन उपलब्ध कराए गए। इस अवसर पर विद्यालय के इंचार्ज राम कुमार गौड़ कार्यकारी प्रबंधक सुनील कुमार अंबेडकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एसडी कनौजिया पूजा यादव विद्यालय के प्रवक्ता हरगोविंदजी दीपक कुमार निर्मल सहदेव प्रसाद अमरेश कुमार सर्वेश कुमार मौर्य सहित के समस्त अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे एवं छात्राएं उपस्थित रहे।