साहब कुछ वर्ष पूर्व बना लिया था पीर अब कमरे बनाकर सरकारी भूमि पर हो रहा अवैध कब्जा।
इसरार अंसारी।
मवाना खुर्द निवासी एक किसान ने अपने खेतों के सामने सड़क किनारे सरकारी भूमि पर कुछ वर्ष पूर्व पीर एवं तीन कमरों का निर्माण कर अब दोबारा से तीन और कमरों का निर्माण करने का आरोप लगाते हुए तीर पर रह रहे पुजारी के विरुद्ध सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत एसडीएम को मांग पत्र सौंपा है एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि मवाना खुर्द निवासी सुशील कुमार ने एसडीएम अखिलेश यादव को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मवाना खुर्द में उसकी खसरा संख्या 987 भूमि है जिसके सामने कुछ वर्ष पूर्व सड़क किनारे एक पेड़ का निर्माण किया गया था। कुछ दिन बाद पीर के पास 3 कमरों का अवैध निर्माण कर लिया गया इतना ही नहीं अब दोबारा से पेड़ पर रहने वाले पुजारी ने तीन और कमरों का निर्माण शुरू कर दिया है जिससे पीड़ित की खसरा नंबर 987 भूमि का फ्रंट सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण होने से पूरा ढक गया है और कम होता जा रहा है। पीड़ित के सामने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध निर्माण को हटवाए जाने की मांग उठाई है। एसडीएम अखिलेश यादव ने संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं और पीड़ित को मामले की जांच करा कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।