खेकड़ा काठा मार्ग को मिलेगी जलभराव से निजात , पीडब्ल्यूडी ने शुरू किया निर्माण
••चेयरपर्सन नीलम धामा ने भी अपने चुनावी वादे में इस मार्ग को ठीक कराने की बात कही थी
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।कस्बे के काठा मार्ग पर बरसात में होने वाले जलभराव से अब निजात मिल सकेगी। प्रशासन ने विभाग के माध्यम से इसका निर्माण शुरू करा दिया है।
कस्बे के काठा मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, टाउन बिजली दफ्तर, गोगापीर मंदिर, शमशान घाट, कब्रिस्तान, रामलीला मैदान, रावण दहन स्थल, गन्ना तौल केन्द्र आदि महत्वपूर्ण स्थान है। इस मार्ग की गहराई साथ में बने नाले से गहरी है। ऐसे में बरसात होते ही मार्ग पर भारी जलभराव हो जाता है। प्रशासन ने लम्बे समय से इस मार्ग के निर्माण की मांग को देखते हुए गुरुवार से कार्य शुरू करा दिया। मार्ग के गहरे हिस्सों को ऊंचा उठाकर कर अब सीसी रोड बनेगा। इससे इस मार्ग पर आवागमन आसान होगा। कस्बावासी इससे खुश हैं।
नाले की ओर से रोका निर्माण
ठेकेदार ने गुरुवार सुबह नाले की ओर से मार्ग का निर्माण शुरू करना चाहा, तो मौहल्लावासी विरोध में उतर आए। उनका कहना था कि, मार्ग का निर्माण पहले जलभराव की जगह पर करें तथा वहां पहले मार्ग बने। विरोध को देखते हुए ठेकेदार ने बात को मान लिया और जलभराव प्रभावित हिस्से को पहले बनाने का निर्णय लिया।