एसडीए पर एक करोड़ 27 लाख, ब्रिज कार्पोरेशन पर 37 लाख पेनॉल्टी
- स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में देरी पर की गयी कार्रवाई
ब्यूरो रिपोर्ट
सहारनपुर। स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं में देरी के लिए स्मार्ट सिटी ने एसडीए और ब्रिज कार्पोरेशन पर भारी अर्थदण्ड लगाया गया है। स्मार्ट सिटी सीईओ ने अन्य कार्यदायी एजेंसियों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि सभी परियोजनाओं की समीक्षा की जा रही है और परियोजनाओं में देरी करने वाली अन्य कार्यदायी संस्थाओं पर भी अर्थदण्ड की कार्रवाई विचाराधीन है। स्मार्ट सिटी द्वारा एसडीए पर एक करोड़ 27 लाख तथा ब्रिज कार्पोरेशन पर 37 लाख 18 हजार की पेनॉल्टी लगायी गयी है।
सहारनपुर का स्मार्ट सिटी में चयन होने के बाद शहर में स्मार्ट सिटी की अनेक परियोजनाओं पर विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं (एजेंसियों) के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है। इन एजेंसियों में प्राइवेट और सरकारी दोनों ही तरह की एजेंसियां शामिल है। स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम ने बताया कि स्मार्ट सिटी की सभी परियोजनाओं की समीक्षा साप्ताहिक रुप से स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त तथा समय-समय पर स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त द्वारा की जाती रही है। सभी समीक्षा बैठकों में कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी व प्रतिनिधि भी उपस्थित रहते हैं।
उन्होंने बताया कि अनेक कार्यदायी संस्थाओं पर कार्य की धीमी गति के लिए उन्हें बार-बार चेतावनी तथा उनके आग्रह पर उन्हें और अधिक समय भी दिया जाता रहा है लेकिन इसके बाद भी कुछ कार्यदायी संस्थाएं कार्य में विलंब करती रही है। उन्होंने बताया कि समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण न होने पर अनुबंध की शर्तो के अनुरुप एसडीए और ब्रिज कार्पोरेशन पर अर्थदण्ड की कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि मेला गुघाल क्षेत्र में सीसी सड़क निर्माण, मेला गुघाल गेट और फव्वारा निर्माण का कार्य एसडीए द्वारा किया जा रहा है जो आज तक भी पूरा नहीं हुआ है। कार्य अधूरा होने के कारण गत मेला गुघाल में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अधिशासी अभियंता गौतम ने बताया कि कार्य में विलंब के लिए एसडीए पर एक सितंबर 2023 से अब तक 3 लाख 63 हजार प्रति सप्ताह की दर से एक करोड़ 27 लाख का अर्थदण्ड लगाया गया है।
्र गौतम ने बताया कि पांवधोई नदी पर दाल मण्डी और पुल खुमरान के बीच तथा सब्जी मण्डी और चतरा पुल के बीच सिक्स लेन पुल निर्माण का कार्य ब्रिज कार्पोरेशन द्वारा किया जा रहा है। लेकिन इन पुलों का कार्य भी अनुबंध की शर्तो के अनुरुप समय सीमा के अंतर्गत पूरा नहीं किया गया है। जिसके लिए ब्रिज कार्पोरेशन पर एक पुल के लिए 2 लाख 6 हजार 590 रुपये की दर से 18 लाख 59 हजार 310 रुपये और दूसरे पुल के लिए भी इतना ही अर्थदण्ड लगाया गया है। इस प्रकार ब्रिज कार्पोरेशन पर कुल 37 लाख 18 हजार 620 रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।
स्मार्ट सिटी सीईओ संजय चौहान ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने पर जोर देते हुए कहा कि अन्य परियोजनाओं की भी समीक्षा की जा रही है, परियोजनाओं में देरी के लिए अन्य कार्यदायी संस्थाओं पर भी अर्थदण्ड की कार्रवाई विचाराधीन है।