क्षेत्र में खनन माफियाओ का आतंक, निडर होकर धरती का सीना कर रहे हैं छलनी, स्थानीय पुलिस प्रशासन बना मूकदर्शक

क्षेत्र में खनन माफियाओ का आतंक, निडर होकर धरती का सीना कर रहे हैं छलनी, स्थानीय पुलिस प्रशासन बना मूकदर्शक

 गागलहेड़ी संवाददाता

गागलहेड़ी। जनपद में लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद खनन माफिया शासन प्रशासन तथा कानून से निडर होकर धरती का सीना छलनी करने में लगे हुए शासन अथवा न्यायालय कितने भी प्रतिबंध इन माफियाओं पर लगा ले लेकिन स्थानीय पुलिस प्रशासन के सामने सब बोने ही नजर आते हैं खनन माफिया कार्रवाई से बचने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन में अपना अच्छा रसूख रखते हैं और संबंधित विभाग के अधिकारी के द्वारा खनन माफियाओं की अच्छी आवभगत होती है कस्बावासीयो के द्वारा शिकायत करने के बाद भी इन माफियाओं पर पुलिस कार्रवाई करने से बचती है। इस प्रकार का ही एक मामला थाना गागलहेडी क्षेत्र से प्रकाश में है जहां छुटमलपुर मार्ग हो या फिर भगवानपुर मार्ग कस्बे के सभी मार्गों पर तथाकथित निर्माणाधीन कॉलोनीयो मे रात्रि में अंधेरा का लाभ उठा कर खनन माफिया कानून से निडर होकर अपना कारोबार चलाते हैं और मिट्टी भराव से मोटी कमाई करते हैं यह खनन माफिया जहां राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगा रहे हैं तो वही खनन लेकर निकलने वाली ट्रैक्टर ट्राली सड़कों पर आए दिन हादसों को भी दावत दे रही है कस्बावासी धर्मपाल, शौकीन, नरेश, राजपाल, पप्पू, किशन सिंह खुर्शीद आदि का कहना है कि इन खनन माफियाओ लगाम लगाने के लिए उनके द्वारा कई बार प्रशासन से शिकायत भी की गई है लेकिन अधिकारियों से इनकी अच्छी सांठगांठ होने के कारण कार्यवाही से बचते हैं। उधर उच्च अधिकारियों का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है फिर भी वह मामले की जांच करायेगे।