•••और अब प्राथमिक विद्यालय भी पब्लिक स्कूलों की राह पर, शुरू हुआ सात दिवसीय समर कैंप, बच्चों व अभिभावकों ने सराहा

•••और अब प्राथमिक विद्यालय भी पब्लिक स्कूलों की राह पर, शुरू हुआ सात दिवसीय समर कैंप, बच्चों व अभिभावकों ने सराहा

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली। प्राथमिक विद्यालय बिनौली नं 1 में बुधवार को सात दिवसीय समर कैंप शुरू हुआ, जिसमे बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेते हुए चरित्र,स्वास्थ्य और सौहार्द की शिक्षा खेल खेल में पायी। 

शिविर के प्रारंभ में प्रधानाध्यापिका कविता सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया तथा बताया कि बच्चों की प्रतिभा निखारने एवं नामांकन में वृद्धि हेतु समर कैंप के आयोजन की यह पहल की गई है, जिससे बच्चों को नए अवसर तलाशने, नए वातावरण में समय बिताने और नई चीजों को आजमाने का भी मौका मिलेगा। कहा कि, बच्चों के भीतर आत्मविश्वास और स्वतंत्रता को विकसित करने का सबसे अच्छा तरीका है समर कैंप। 

इस दौरान ग्रुप बनाकर गतिविधियां कराई गई। बच्चों की सुलेख व डांस प्रतियोगिता हुई, जिसमें कक्षा पांच की संध्या प्रथम, अंशिका द्वितीय व साक्षी तृतीय रही। कक्षा चार से देवी प्रथम, अनन्या द्वितीय व आरती तृतीय रही। कक्षा तीन से पारस प्रथम, इकरा व बतूल द्वितीय व करुणा तृतीय रही। आयोजन में प्रधानाध्यापिका कविता सिंह, रेनू पंवार, विनय कुमार, मीनू, ममता, रचना, संगीता, दिव्या आदि का सहयोग रहा।