प्रख्यात शिक्षाविद् व कुशल अकादमिक प्रशासक प्रो.डी.पी. सिंह को टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज, मुम्बई के कुलाधिपति नियुक्त किए जाने पर हर्ष

प्रख्यात शिक्षाविद् व कुशल अकादमिक प्रशासक प्रो.डी.पी. सिंह को टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज, मुम्बई के कुलाधिपति नियुक्त किए जाने पर हर्ष

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता

एटा। प्रख्यात शिक्षाविद् व कुशल अकादमिक प्रशासक आदरणीय प्रो.डी.पी. सिंह सर को टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज, मुम्बई का कुलाधिपति (Hon'ble Chancellor) नियुक्त किए गए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रो. डीपी सिंह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के चेयरमैन रह चुके हैं। उन्होंने लगभग चार दशकों के अपने करियर में भारतीय उच्च शिक्षा में कई अकादमिक संस्थाओं का नेतृत्व किया है। कुलपति के रूप में प्रोफेसर सिंह ने तीन विश्वविद्यालयों का नेतृत्व किया है, जिसमें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी, डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर शामिल है। इन्होंने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद, (नैक) के निदेशक पद को भी सुशोभित किया है। प्रो. सिंह ने केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड (CABE), भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR), यूनेस्को के साथ सहयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय आयोग, RUSA, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की कार्यान्वयन समिति आदि के पदेन सदस्य के रूप में योगदान दिया है। शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए इनको कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है।