फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर लगाई कार्रवाई करने की गुहार
शामली। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के समक्ष कई शिकायतें आई। फरियादियों ने शिकायतों का संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है। जानकारी के अनुसार शनिवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों ने पहुंचकर अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज करायी। कांधला के गांव लोहरीपुर निवासी रूबीना ने संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह ग्राम प्रधान होने के नाते गांव में विकास कार्य कराती है, लेकिन गांव के ही कुछ लोग उससे रंजिश रखते हैं और विकास कार्यों में आए दिन बाधा पहुंचाते रहते हैं तथा उसके खिलाफ भी गलत बयानबाजी करते हैं। उक्त लोग उसके शिक्षक पति से भी आए दिन गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हैं। पीडिता ने अधिकारियों से मामले में कार्रवाई की गुहार लगायी है। वहीं कांधला के गांव सुन्ना निवासी देवेन्द्र सिंह ने भी प्रार्थना पत्र देते हुए ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों इंटलाकिंग सडक, सरकारी हैंडपंप रिबोर, तालाब सफाई व अन्य सरकारी विकास कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की। उसने कहा कि उसे आशंका है कि उक्त विकास कार्यों में ग्राम प्रधान द्वारा भारी भ्रष्टाचार कर सरकार को राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है। गांव में विकास कार्य भी ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारी से जांच कराए जाने की मांग की है।