जनता को ठगने का काम किया है मोदी सरकार ने*सचिन पायलट 

संविधान की रक्षा ही लोकतंत्र की रक्षा है सचिन पायलट

जनता को ठगने का काम किया है मोदी सरकार ने*सचिन पायलट 

रमेश बाजपेई 

रायबरेली।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट नें रायबरेली के प्रत्याशी राहुल गाँधी के समर्थन में सेहगो /तमनपुर /बछरावां /पश्चिमगाँव /प्रमाणपुर राही ब्लॉक /महनदपुर सिटी में नुक्कड़ सभाएँ और जनसंपर्क किया और रायबरेली की सम्मानित जनता से राहुल गांधी के पक्ष में मतदान की अपील की। सचिन पायलट ने कहा की पिछले दस वर्षों से देश की मौजूदा सरकार जो आप जनता के मतदान से चुनी गई फिर भी सिवाय जुमले के काम कुछ नहीं किया l जिन मुद्दों की बात करके वह सत्ता में आए थे उन्हीं मुद्दों को जनता का मुद्दा मानना ही बंद कर दिया l महंगाई कम करने की बात की थी, काला धन लाने की बात की थी l आप इन मुद्दों पर उनसे रिपोर्ट जरूर मांग सकते हैं l यह आपका हक है l इस सरकार ने कहा किसानों की आय दुगनी होगी, नहीं हुई l इन्होंने कहा काला धन वापस लाएंगे,नहीं आया बल्कि काला धन और बढ़ गया।इन्होंने किसानों के तीन काले कानून बनाएं और किसानों के विरोध के बाद में वापस लेना पड़ा l जीएसटी लेकर आए जिससे आज पूरी जनता देश की परेशान है।और सबसे बड़ी बात यह है कि इस सरकार ने निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला l एक साथ 147 सांसदों को निलंबित किया l सबसे बड़ी बात इन्होंने संस्थाओं के ऊपर स्वयं प्रश्नचिह्न लगाया l विश्वसनीयता को आरोपित किया चंडीगढ़ का आपने चुनाव देखा जहां पर निर्वाचन अधिकारी स्वयं बैठकर वोटों को खराब कर रहा था l सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा l जिन संस्थाओं को बनाने में 70 साल का समय लगा उन्हीं संस्थाओं की विश्वसनीयता पर ये प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं l दस साल सरकार में थे l क्या किया इसका जबाब इनके पास नहीं है l और फिर यह आपसे 5 साल और मांग रहे हैं और बात कर रहे है 2047 की। जिन नौजवानों को नौकरी चाहिए उनको नौकरी दे नहीं रहे हैं l सैनिक बनने की चाहत रखने वाले युवाओं को चार साल की नौकरी ,अग्निवीर जैसी योजना दे रहें हैं मजदूर, किसान नौजवान, महिला सबको इन्होंने ठगने का काम किया है l