अधिकारियों के न पहुंचने से किसान दिवस में हंगामे की सूचना पर एक घंटा देरी से पहुंचे अधिकारी
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र में आयोजित किसान दिवस में अधिकारियों के न पहुंचने पर किसानों ने हंगामा किया, जिसकी सूचना मिलने पर आनन फानश में एक घंटा देरी से पहुंचे अधिकारियों ने बडी मुश्किल से किसानों को समझा बुझाकर शांत किया।
बुधवार को कृषि विज्ञान केन्द्र में किसान दिवस का आयोजन हुआ। समस्या सुनने का समय 12 बजे था, लेकिन अधिकारी नही पहुंचे। सभागार में बिजली व्यवस्था भी खराब थी, गर्मी में किसान बेहाल हो गए और उन्होने हंगामा खडा कर दिया। भाकियू टिकैत गुट के नेताओं ने सभागार में बिजली पंखे की व्यवस्था न होने पर आक्रोश जताया। बाद में एडीएम पंकज वर्मा व एसडीएम ज्योति शर्मा सभागार में पहुंचे। उन्होने किसी तरह समझा बुझा कर किसानों को शांत किया। किसानों में भाकियू जिला प्रभारी विनोद कुमार, हिम्मत सिंह, विजयपाल, कालू पहलवान, जगपाल धामा, बिजेंद्र प्रधान, कृष्णपाल, अजय कुमार, देवेंद्र, जितेंद्र, शाहिद आदि बडी संख्या में किसानों ने समस्याएं रखी।
ये रही प्रमुख समस्याएं
किसानों ने बताया कि, गउशाला बनने के बाद भी आवारा पशुओं का आतंक कायम है। सबको पकडवाकर गौशाला में भेजा जाए। बडी संख्या में सरकारी नलकूप ठप्प पडे हैं, जिनसे छोटे किसानों को सस्ता पानी उपलब्धता के लिए उन्हें चालू कराया जाए।तालाब खुदाई के नाम पर ग्रामीणों का शोषण बंद हो। पेरिफेरल की पुलियाओं के नीचे जलभराव के कारण किसान परेशान है, समाधान किया जाए।