लापता किशोर का शव जंगल में पड़ा मिला ,चार दिन पूर्व माँ की डांट खाकर घर से चला गया था

लापता किशोर का शव जंगल में पड़ा मिला ,चार दिन पूर्व माँ की डांट खाकर घर से चला गया था

संवाददाता मनोज कलीना

 बिनौली | सिरसली गांव में कई दिन से लापता किशोर का शव बिजरौल वाले रास्ते पर गन्ने के खेत में आम के पेड़ के नीचे पड़ा मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्वजन से जानकारी ली। 

सिरसली गांव निवासी स्व कालूराम उर्फ महावीर का 14 वर्षीय पुत्र आयुष गत 11 नवंबर को मां राधा के डांटने पर घर से कहीं चला गया था। मंगलवार सुबह किशोर का शव डॉ प्रदीप शर्मा पुत्र रामनिवास के गन्ने के खेत में आम के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ, एक किसान ने देखा तथा इसकी जानकारी गांव में आकर ग्रामीणों की दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के गले मे चुनरी का फंदा लगा मिला ,जबकि चुनरी का कुछ हिस्सा आम के पेड़ की शाख पर बंधा मिला, जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया। शव के बुरी तरह से सड़ जाने से कई दिन पुराना लगता है। 


काफी देर तक मृतक के स्वजन पीएम नहींं कराने की जिद पर अड़े रहे। इस दौरान गणमान्य ग्रामीणों के समझाने के बाद स्वजन मान गए। जिसके बाद शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भिजवाया गया। इंस्पेक्टर सलीम अहमद का कहना था कि, मृतक के बड़े भाई जितेंद्र उर्फ गोलू ने तहरीर लिखकर दी है कि, उसके छोटे भाई ने खुदकुशी की है।