बारिश में खेकड़ा की सडकें बनी नाले, मात्र एक घंटे की जोरदार बारिश ने किया कस्बा जलमग्न
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।शुक्रवार दोपहर मूसलाधार बारिश ने कस्बे के प्रमुख मार्गो को नाला बना दिया।अनेक दुकानों में पानी भर गया तथा पूरा कस्बा जलमग्न हो गया। वहीं पानी उतरने पर सड़कों पर कीचड फैल गया जिससे आवागमन प्रभावित रहा।
भीषण गर्मी के कहर में बारिश सुखद अहसास लेकर जरूर आई, लेकिन इस बारिश से रेलवे रोड से लेकर पाठशाला रोड तक पूरे मार्ग को नाले में तब्दील कर दिया। कई वाहन पानी में फंस गए व दुकानों में पानी भर गया। करीब एक घंटा हुई बारिश के बाद एक घंटे से अधिक समय पानी उतरने में लगा। इसके बाद मार्गों व गलियों में कीचड फैल गया।
बारिश से किसान खुश नजर आए। गन्ना, धान और चारे की फसल को लाभ हुआ। तापमान में गिरावट आई। मानसून की पहली बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।