नीट पेपर लीक को लेकर कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन राष्ट्रपति को संबोधित डीएम को सौंपा ज्ञापन।
रमेश बाजपेई
रायबरेली । जिला कांग्रेस कमेटी एव शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा शुक्रवार को जिलाधिकारी रायबरेली के कार्यालय के सामने नीट परीक्षा में लीक पेपर एवं धांधली को लेकर धरना प्रदर्शन किया और भाजपा केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ कांग्रेसी जमकर बरसे कांग्रेस जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी के नेतृत्व में यह धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें धारणा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नीट परीक्षा 2024 युवाओं के साथ लगातार अनामिताएं एवं धांधली के कारण युवाओं का भविष्य अंधकार में होता चला जा रहा है जिस देश का नौजवान चिंतित है नीट परीक्षा 2024 में जो परीक्षा परिणाम घोषित किए गए हैं उसमें खामियों के साथ धांधली भी उजागर हो गई है और कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथसदैव खड़ी रही है और खड़े रहेगी तथा न्याय दिलाने के लिए संकल्पित रहेगी भाजपा सरकार को युवाओं का भविष्य खराब करने की इजाजत कांग्रेस पार्टी कभी नहीं देगी इसी तरह से शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धीरजश्रीवास्तव ने कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है जिससे बार-बार पेपर लीक होने की घटनाएं देखने को मिल रही हैं ऐसे में देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी चिंतित है इसी तरह से जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता महताब आलम ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी ऐसी घटनाओं को लेकर गंभीर चिंता जताई है और कहा कि ऐसी परीक्षाओं को लेकर लोगों के बीच सरकार के प्रति विश्वासनीता खत्म होती जा रही है। धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को प्रदेश कांग्रेस के सचिव एवं रायबरेली जनपद के प्रभारी फिरोज अहमद खान प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुशील पासी ऊंचाहार क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह नगर पालिका अध्यक्ष सत्रोहन सोनकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद इलियास विजय शंकर अग्निहोत्री निर्मला शुक्ला शिवानंद मौर्य जेपी त्रिपाठी घनश्याम शुक्ला सुमित्रा रावत आयुष द्विवेदी मेराजुल हसन ओमप्रकाश पाल महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष शैलजा सिंह रमेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे।