योग दिवस के अवसर पर जिला जेल में आयोजित हुआ योग शिविर

योग दिवस के अवसर पर जिला जेल में आयोजित हुआ योग शिविर

रमेश बाजपेई

रायबरेली,।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन सेशन्स हाउस रायबरेली व जिला कारागार रायबरेली में किया गया।

विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित योग शिविर में सभी न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश आलोक कुमार सिंह, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य व अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त जिला कारागार रायबरेली में निरुद्ध बन्दियों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए योग शिविर का आयोजन आर्ट ऑफ लिविंग के योग प्रशिक्षक रामभोले शुक्ल व अनुराग पाण्डेय तथा महिला प्रशिक्षक शालिनी तिवारी व शिवानी रस्तोगी के सहयोग से आयोजित किया गया। योग शिविर में अपर जिला जज/सचिव द्वारा बन्दियों की शारीरिक व मानसिक विकास के लिए विपशना जैसी यौगिक क्रियाओं को उनके दैनिक जीवन में शमिल करने पर बल दिया गया। सचिव द्वारा जेल प्रशासन को इस सम्बन्ध में आवश्यक प्रयास किये जाने हेतु कहा गया। उक्त योग शिविर में लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल के डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल जय सिंह यादव, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउन्सिंल योगेश चन्द्र, विपिन कुमार व जेलर हिमाशुं रौतेला, जेल चिकित्साधिकारी सुनील अग्रवाल, डिप्टी जेलर धर्मपाल सिंह, इन्द्रमणि शुक्ल, ज्ञानलता व कंचनलता मिश्रा, सुमैया परवीन उपस्थित रही।