खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिसब्रांडेड पानी की दो सौ बोतलें कराई नष्ट

खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिसब्रांडेड पानी की दो सौ बोतलें कराई नष्ट

••शहर कांग्रेस ने कहा : नकली दूध मावा, पनीर, घी सरसों का तेल की भी हो सैंपलिंग

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत।ज़िलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम नकली व मिसब्रांडेड बिसलेरी के विक्रय को रोकने हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा बड़ौत में विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अंतर्गत बेवरेज एजेंसीज़, कन्फ़ेक्शनरी शॉप्स, दुकानों का निरीक्षण किया गया। 

अभियान में बिलसेरी लेबल की कुल 200 बोतलें मिली, जिनमें देवेंद्र किराना स्टोर, दिल्ली सहारनपुर रोड बड़ौत से 100 बोतल, गौरव कन्फ़ेक्शनरी नेहरू रोड से 60 बोतल, लोकेंद्र तोमर सराय रोड से 40 बोतल नष्ट करायी गई।मौक़े पर एसडीएम बडौत अमरचंद वर्मा,पुलिस, क्षेत्राधिकारी विजय चौधरी,सहायक आयुक्त खाद्य मानवेन्द्र सिंह, नेहा चौधरी खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।साथ ही कहा गया कि, जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नक़ली पेय पदार्थो के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

दूसरी ओर बडौत शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया कि, अमूमन दैनिक उपयोग में बहुतायत इस्तेमाल होने वाली नकली वस्तुओं पर ध्यान नहीं दिया जाता, जो बहुत हानिकारक होती हैं। पारखी अन्दाज से तुरन्त ही नकली पानी पर कार्यवाही कराने के लिए जिलाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा ,आने वाले पर्वों के सम्बन्ध में आपका ध्यान नकली दूध,मावा, पनीर, दही, सरसों का तेल आदि की व्यापक स्तर पर मिलावट पर तत्काल रोक लगाया जाना भी जरूरी है।