दस हजार के ईनामी गैंगस्टर की पकडा

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | पशु क्रूरता अधिनियम व गैंगस्टर एक्ट में वांछित दस हजार के ईनामी शातिर को थाना प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में धर दबोचा गया |
गाँव सरूरपुर निवासी भूरा पुत्र जमील को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक ने दस हजार रुपये का ईनाम घोषित कर दिया था, लेकिन भूरा हत्थे नहींं चढ रहा था | थाना प्रभारी संजय सिंह ने कांस्टेबल रोबिन सिंह व अंकित कुमार को साथ लेकर दबिश के दौरान अभियुक्त भूरा को पकडने में कामयाबी हासिल की |