शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी चुनाव , वर्तमान पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से एक वर्ष और

शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी चुनाव , वर्तमान पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से एक वर्ष और

वेतन भुगतान के लिए आई 37 करोड़ की ग्रांट, बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन का बकाया भुगतान तीन दिन में : वीरेंद्र सिंह

            

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनता वैदिक कालेज में चुनाव अधिकारी गजेंद्र वर्मा की देखरेख में जनपद के इकाई मंत्रियों व जिला प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में प्रतिभाग किया। वहीं चुनाव प्रक्रिया में जिलाध्यक्ष उमेश कुमार, जिला मंत्री सतवीर सिंह, कोषाध्यक्ष रविदत्त शर्मा तथा मीडिया प्रभारी अजय राज शर्मा ने नामांकन प्रस्तुत किए | इस दौरान किसी भी शिक्षक ने नामांकन न करते हुए इनके पक्ष में ही समर्थन का प्रस्ताव रखा ,जिसका सभी ने हाथ उठाकर आगामी एक वर्ष हेतु मान्य कर दिया। 

चुनावी बैठक को संबोधित करते हुए चुनाव अधिकारी गजेंद्र वर्मा ने कहा कि , चुनाव में शिक्षकों ने जिस उत्साह और एकजुटता से भाग लिया है, उससे साबित हो गया है कि,यह जनपद शिक्षकों की तमाम गतिविधियों में सक्रियता से जुड़ा है। 

मंडल अध्यक्ष रमेश चन्द शर्मा ने कहा कि, पुरानी पेंशन की बहाली निशुल्क, चिकित्सा सुविधा तथा आउटसोर्सिंग के मामले में पूरा प्रदेश एकजुट हो चुका है तथा प्रदेश सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों पर आगामी पांच जनवरी को प्रदेश के सभी जनपदों में शिक्षक विद्यालयों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे। शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद के शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु शिक्षा निदेशालय के वित्त नियंत्रक द्वारा सैतीस करोड़ की अनुदान आवंटित कर दी गई है। कहा कि ,शिक्षकों के वेतन भुगतान में जहां एक तारीख को रविवार होता है, वहां पूर्व की तिथि में 31 दिसंबर को ही माह दिसंबर का वेतन भुगतान कराया जाएगा। 

चुनावी बैठक में बोर्ड मूल्यांकन का भुगतान न होने पर भी शिक्षकों ने विरोध जताया तथा डीआईओएस रविंद्र सिंह से वार्ता करने पर उन्होंने तीन दिन में भुगतान कराने का भरोसा दिलाया। बैठक में प्रधानाचार्य डॉ यशपाल शास्त्री, आदेश गुप्ता, राजेंद्र शर्मा, सतपाल सिंह, विपिन चौहान देशपाल सिंह, विनय जैन, मुकेश राज शर्मा, जयपाल शर्मा, इंदरपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, सुशील चौहान ,अशोक कुमार, जाहिद अली, दीपक शर्मा सहित भारी तादाद में शिक्षक मौजूद रहे।