चौ चरण सिंह की आर्थिक नीतियां आज भी कारगर, किसान कामगार और युवाओं सहित व्यापक राष्ट्रीय हित में रालोद वीजन माकूल : अजय तोमर
गांव बडावद में रालोद की सभा आयोजित
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | तहसील क्षेत्र के बडावद गांव में बुधवार को रालोद कार्यकर्ताओं ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा स्व चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया | कार्यक्रम में वक्ताओं ने चौ चरण सिंह को किसानों के सच्चे हमदर्द बताकर उनकी नीतियों को लेकर प्रत्येक गांव में सभा करने का आह्वान किया |
चौधरी चरण सिंह जयंती समारोह को किसान मजदूर जागरण अभियान के तहत रालोद की सभा में वक्ताओं ने गांव गरीब और किसानों को लेकर उनके संघर्ष और नीतियों का पालन करने व गरीब, मजदूर, किसान से लेकर हर शोषित पीड़ित के कल्याण की बात कही | सभा में छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार ने कहा कि, चौधरी साहब सादगी और ईमानदारी के प्रतीक थे ,किसानों के सच्चे सच्चे हमदर्द व गांधी के सच्चे पैरोकार थे |
इस मौके पर पूर्व विधायक डॉ अजय तोमर ने कहा कि ,किसान मजदूर व वंचितों को हक दिलाने का काम चौ चरण सिंह ने किया था ,उनकी आर्थिक नीतियां आज भी कारगर हैं | राष्ट्रीय सचिव डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि ,चौधरी साहब की विचारधारा को आगे बढ़ाने का काम हम लोगों को करना चाहिए | जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि ,चौधरी साहब ने पूरे जीवन सामाजिक समरसता के लिए काम किया , जबकि भाजपा सरकार उसको नेस्तनाबूद करने पर तुली है, जिसका समाज और राष्ट्र हित में विरोध कर जनमत तैयार करेंगे |
कहा कि ,राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद जयंत चौधरी उनके बताए रास्ते पर चलकर किसानों की आवाज बुलंद कर रहे हैं |
इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता डॉ योगेश जिंदल सुरेश राणा अरुण तोमर बॉर्बी विकास प्रधान राजू तोमर सिरसली नरेश त्यागी सुरेश पाल प्रधान बबली तोमर मोहित मुखिया मुनेश्वर बरवाला नरेश तोमर सचिन पंडित के अलावा काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने भाग लिया |