दबंग ने प्लाट पर जमा लिया कब्जा, लिंटर डालने का प्रयास
प्लॉट मालिक ने आईजी मेरठ को शिकायती पत्र देकर कब्जा हटवाने की मांग की
मेरठ :
मेरठ निवासी एक व्यक्ति का मकान रोहटा रोड पर लखवाया में है। काफी समय से मकान मालिक प्लाट नहीं गया तो पड़ौसी ने प्लॉट पर कब्जा कर लिया और हाल में लेंटर डालने का प्रयास कर रहा है। प्लॉट मालिक ने आईजी मेरठ को शिकायती पत्र देकर दबंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्लॉट से कब्जा हटवाने की मांग की।
मेरठ के मोदीपुरम सुपरटैक कालोनी निवासी मनोज उज्ज्वल पुत्र जगबीर सिंह ने बताया कि उसने रोहटा रोड पर लखवाया गांव के खसरा 9-21/1 में करीब 103 मीटर का प्लाट वर्ष 2011 में सुनील पुत्र राजवीर निवासी कुराली से खरीदा था। काफी समय से मनोज उज्जवल प्लाट की ओर नहीं गया। आरोप है कि अरनावली निवासी चन्द्रप्रकाश व उसकी पत्नी अलका ने प्लॉट पर कब्जा कर लिया और उस पर लेंटर डालने का प्रयास कर रहे है। बताया कि चन्द्रप्रकाश सहकारी समिति अरनावाली मेें एक कर्मचारी है। विरोध करने के बाद भी प्लाट से कब्जा नहीं छोड़ रहे है। प्लॉट मालिक मनोज उज्जवल ने आईजी/एसएसपी मेरठ को शिकायती पत्र देकर प्लॉट पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर प्लॉट कब्जामुक्त कराने की मांग की।