अनियंत्रित रोडवेज ने विकलांग ई-रिक्शा चालक को रौंदा ई-रिक्शा सवार दो लोग गंभीर घायल।
मवाना इसरार अंसारी । नगर क्षेत्र में नवनिर्माण मेरठ पौड़ी मार्ग पर अनियंत्रित रोडवेज बस चालक ने विकलांग ई रिक्शा चालक समेत दो लोगों को रौंदा ला ई रिक्शा में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना के बाद भी प्यार भी पुलिस नहीं पहुंची तो राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि नगर क्षेत्र में मेरठ-मवाना हाईवे का चल रहे सडक चौडीकरण निर्माण कार्य मे एनएचएआई के अधिकारियों की दिन प्रतिदिन लापरवाही को देखते हुए हाईवे पर हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। तेज रफ्तार वाहनो की चपेट में आने से हादसे बढते जा रहे हैं। मेरठ से हस्तिनापुर सवारियो को लेकर जा रही मेरठ डिपो के रोडवेज बस चालक ने तेज रफ्तार से ई-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी ओर पलट दिया। इस मौके पर ई-रिक्शा चालक समेत एक दिव्यांग घायल हो गए। सडक दुर्घटना होने के बाद राहगीरों की भीड़ एकजुट हो
गई ओर हंगामा कर कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद भी पीआरवी काफी देर बाद पहुंची लेकिन तबतक रोडवेज बस चालक बस लेकर रफूचक्कर हो गया। राहगीरों ने घायलों को स्थानीय चिकित्सक के यहाँ उपचार कराया है। मेरठ-मवाना हाईवे स्थित फिटकरी-नंगली के पास मवाना ब्लाक से ई-रिक्शा में ट्राईसाईकिल लेकर जा रहे दिव्यांग गौरव कुमार एवं चालक सचिन को मेरठ से हस्तिनापुर सवारियो को लेकर जा रही रोडवेज बस चालक ने जोरदार टक्कर मार कर पलट दिया। सडक दुर्घटना होने के बाद राहगीरों की भीड़ एकजुट हो गयी। इस मौके पर रोडवेज बस चालक बस लेकर रफूचक्कर होता देख राहगीरों ने हंगामा कर दिया ओर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। आरोप है कि सूचना करने के बाद भी पुलिस नही पहुंची। राहगीरों ने घायलोंको स्थानीय चिकित्सकों के यहां उपचार कराने के बाद परिजनों को सूचना दी। चिकित्सकों ने घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई है। ग्रामीणों का कहना है कि एनएचएआई के अधिकारियों की लापरवाही से आए दिन मेरठ-मवाना हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं हाईवे पर होने वाले हादसों से लोगों को कब निजात मिलेगी यह भगवान भरोसे है एनएचएआई अधिकारियों के पास इसका जवाब नहीं है।