अलीगढ़ में गरजा बाबा का बुलडोजर,तो करोड़ों रुपयों की तालाब की सरकारी जमीन हुई कबजा मुक्त
अलीगढ़ की तहसील खैर इलाके के कस्बा खैर के मोहल्ला फतेनंगला में लोगों द्वारा नगरपालिका की बेशकीमती सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा कर सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री बुलडोजर बाबा योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर का बखूबी इस्तेमाल किया गया है। जहां अवैध कब्जे को नगरपालिका ओर राजस्व विभाग की टीम की मदद से तालाब की जमीन पर की जा रही प्लॉटिंग को जमींदोज करते हुए जेसीबी मशीन से अवैध कब्जे को ध्वस्त कराते हुए करोड़ों रुपए की बेशकीमती सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है।नगरपालिका खैर ईओ संदीप सक्सेना की माने तो उनका कहना है कि करोड़ों रुपए की तालाब की सरकारी जमीन पर लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर तालाब की जमीन पर रास्ता बनाते हुए प्लाटिंग की जा रही थी। इसकी भनक जब नगरपालिका के अधिकारियों को हुई तो उनके द्वारा इसकी जांच क्षेत्रीय लेखपाल से कराई गई। जांच उपरांत कार्यवाही करते हुए तालाब की जमीन पर अवैध रूप से हो रहे कब्जे को ध्वस्त कराते हुए कब्जा मुक्त कराया गया है।