बिना फिटनेस एवं ओवरलोड चल रहे थे ट्रक एसडीएम ने की कार्रवाई एआरटीओ मौके पर पहुंचे।

बिना फिटनेस एवं ओवरलोड चल रहे थे ट्रक एसडीएम ने की कार्रवाई एआरटीओ मौके पर पहुंचे।

इसरार अंसारी।

  ट्रकों की नंबर प्लेट पर पुती मिली कालिख आनन-फानन में नंबर साफ करते नजर आए चालक एआरटीओ ने कहीं कार्यवाही की बात एसडीएम ने एडीएम प्रशासन को भेजी रिपोर्ट,,,,

   मवाना । नगर में मेरठ-पौढ़ी हाइवे एनएच 119 पर नेशनल हाईवे पर चल रहे निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को लेकर पहुंचे 7 टर्कों को एसडीएम ने पकड़ा जिनकी जांच करने पर ट्रक ओवरलोड व बिना नंबर प्लेट के मिलने पर आनन-फानन में वाहन चालक नंबर प्लेट पर नंबर लिखते दिखाई दिए। नेशनल हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण निर्माण कर रही कंपनी के खेड़ी मनिहार स्थित प्लांट पर शनिवार को एसडीएम अखिलेश यादव ने छापेमारी की। छापेमारी में टीम को ट्रक ओवरलोड के साथ फिटनेस अवधि समाप्त मिली तथा बिना कागजों के चलते मिले। एसडीएम ने एआरटीओ कुलदीप सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए। बता दें कि एनएच 119 के चौड़ीकरण का चल रहा कार्य चल रहा है। मेरठ-पौड़ी हाइवे निर्माण के लिए एक कंपनी ने ठेका ले रखा है। निर्माण कार्य को लेकर कंपनी ने मवाना तहसील के खेड़ी मनिहार गांव के पास प्लांट बना रखा है। यहां, ट्रकों से रोड़ी पहुंचाई जाती है। साथ ही भराव के लिए मिट्टी लाने का कार्य भी ट्रक से ही किया जा रहा है। ट्रकों पर लगी नंबर प्लेट पर कालिख पोत रखी थी। इस मौके पर ओवरलोडिंग की शिकायत के साथ नंबर प्लेट पर कालिख पोती हुई देख एआरटीओ कुलदीप सिंह ने नंबर की जांच की जा रही है। हाइवे निर्माण में लगे ट्रकों में ओवरलोड सामान लाने की शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। ओवर लोडिंग के चलते आए दिन ये वाहन दुर्घटना का कारण बन रहे थे। शनिवार को एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने प्लांट पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम को 7 ट्रक ओवरलोड व बिना कागजों के चलते मिले। जिस पर एसडीएम ने एआरटीओ कुलदीप सिंह को मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एआरटीओ ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की। इस दौरान एआरटीओ कुलदीप सिंह ने बताया कि बिना फिटनेस एवं बिना कागजात के मिले ट्रकों को सिद्ध किया जाएगा तथा ओवरलोडिंग ट्रकों का चालान किया जाएगा। वही हाईवे निर्माण प्लांट के मैनेजर अभय का कहना है कि उनका सामग्री लेकर पहुंचे वाहनों से कोई लेना देना नहीं है वाहनों की जिम्मेदारी ट्रांसपोर्ट की है उन्हें केवल सामग्री पहुंचने से मतलब है। वहीं एसडीएम मवाना अखिलेश यादव ने एडीएम प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है।