मुश्किल दिनों में शारीरिक और मानसिक रूप से बालिकाएं कैसे स्वस्थ रहें, किसान ट्रस्ट ने डिजिटल माध्यम से दी जानकारी
छात्राओं को सस्ते, सुलभ व हाइजिन सेनेट्री पैड बांटे
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | नगर के चौ चरण सिंह राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में महिला प्रकोष्ठ और किसान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में किसान ट्रस्ट नई , दिल्ली के मैनेजिंग ट्रस्टी भोला शंकर शर्मा निर्देशन मे डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन दिल्ली द्वारा ट्रेनिंग ऑन डिजिटल दीदी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र में अज्ञानता ,अशिक्षा अंधविश्वास एवं संकोच के चलते बहुत से बालिकाएं, किशोरियों एवं महिलाओं को मुश्किल दिनों के गंभीर एवं महत्वपूर्ण विषय जानकारी दी गई |
बताया कि, मुश्किल दिनों के संबंध में हमारी बहन बेटियां खुलकर बात नहीं कर पातीं और इस अवधि के दौरान असहनीय दर्द और कई संक्रामक रोगों से ग्रस्त हो जाती हैं। कैसे स्वयं को स्वच्छ एवं रोगमुक्त रखना है , ताकि किसी प्रकार का संक्रमण न फैले और किशोरियां , बालिकाएं एवं महिलाएं इस अवधि में शारीरिक और मानसिक रूप से स्वच्छ एवं दृढ़ रहें।
केंद्रीय विषय पर समन्वयक मोहम्मद इरफान खान तथा प्रोग्राम एग्जुटिव रचना वर्मा एवं प्रोजेक्ट एक्सक्यूटिव सना आफरीन के द्वारा डिजिटल माध्यम से छात्राओं को मुश्किल दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की गई। इस दौरान संस्था द्वारा छात्राओं को सस्ते,सुलभ टिकाऊ एवं हाइजिन सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए और साथ ही ऐसे विषयों से संबंधित घर बैठे डिजिटल डिप्लोमा करने की जानकारी भी प्रदान की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रतीत कुमार ने भोलाशंकर शर्मा और उनकी पूरी टीम का स्वागत अभिनन्दन और आभार प्रकट किया। महाविद्यालय में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ अनिला पंवार और सदस्य डॉ चंचल गर्ग ,श्रीमती रितु जैन एवं छात्रा आंचल, शिवानी,शैबी, मुस्कान, अंजलि,रितु, खुशी, आफरीन आदि विशेष रूप से सहयोगी रहीं |